छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री के बेटे-बहू का आशीर्वाद समारोह, दुल्हन की तरह सजा सर्किट हाउस, राज्यपाल अनुसुईया उइके सहित कैबिनेट मंत्रियों करेंगे शिरकत

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल और ख्याति वर्मा के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया जा रहा है। सर्किंट हाउस स्थल में भव्य समारोह की तैयारी की गई है। सर्किट हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए राज्यपाल अनुसुईया उईके भी पहुंचेगी। इसके अलावा कैबिनेट मंत्रियों का भी जमावड़ा होगा। समारोह में बड़े स्तर पर स्थानीय लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। आमजनों की सुविधा को देखते हुए सभी के लिए अलग-अलग समय और रूट का निर्धारण पहले से है। इसी तय मार्ग से अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे।
पाटन रूट पर आज भारी वाहन के संचालन को पूरी तरह से बंद किया गया है। वहीं कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों के लिए पुलिस-प्रशासन ने निर्धारित पार्किंग स्थल का इंतजाम किया है।