छत्तीसगढ़

CG: जातिगत गाली गलौज और मारपीट का मामला, आरोपी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। जातिगत गाली गलौज और मारपीट के मामले में एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है. बलरामपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ग्राम पंचायत सेवारी के रहने वाले बरसाती मिंज की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की. जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेवारी का है.

राजपुर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया

जानकारी के मुताबिक सेवारी निवासी बरसाती मिंज राजपुर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। शिकायत में उन्होंने बताया कि सुबह वह अपने दुकान के सामने झाड़ू लगा रहा था. इसी दौरान विश्वेश्वर यादव ने मुझे बुलाया और गांव में खनिहानी पूजा में बकरा खाने को नहीं मिलने की बात की. विश्वेश्वर यादव जातिगत गाली गलौज करते हुए मारपीट कर ने लगा. साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी. उन्होंने कहा कि मैं ड्राइवर हूं कभी भी गाड़ी से कुचलकर मरवा दूंगा’.

Bilaspur: पंचायत चुनाव में बांटी गई शराब, पीकर 1 युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

ST-SC के तहत केस दर्ज

घटना के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत राजपुर थाने में की. राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मामले में ST-SC के तहत केस दर्ज किया गया है. IPC की धारा 294, 506, 323 और एट्रोसिटी एक्ट (Atrocity act) की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने जातिगत गाली गलौज और मारपीट का जुर्म स्वीकार कर लिया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button