छत्तीसगढ़

छोटे कद के बलदु नुरेटी भी पहुंचे मुख्यमंत्री से भेंट-मुलाकात करने

रायपुर. भानबेड़ा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बलदु नुरेटी भी अन्य ग्रामीणों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे।

हालांकि नुरेटी का कद छोटा है, लेकिन वे मुख्यमंत्री के बड़े प्रशंसक हैं। बलदु नुरेटी विशेष पिं्रट वाली शर्ट पहनकर आए थे, जिस पर लिखे शब्दों-‘कोनो बात के नहीं हे चिंता, कका हमर हे जिंदा’ बरबस हीे सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।

नुरेटी अपने हाथ में एक पोस्टर भी पकड़े हुए थे, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिख था-‘‘कका, मोला तोर संग फोटो खिचाना है’’ मुख्यमंत्री ने जब भीड़ में उनको देखा तो अपने पास बुलाकर फ़ोटो खिंचवाई।

Related Articles

Back to top button