
शिव शंकर साहनी@सरगुजा। दो दोस्तों की डैम में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। अंबिकापुर शहर से 6 दोस्त डैम नहाने के लिए आये थे। एक दोस्त को ग्रामीणों की मदद से निकला गया। दूसरे दोस्त के शव को निकालें के लिए एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है। दरिमा थाना क्षेत्र के पोड़ीखुर्द का मामला है।