क्राईम
CG Breaking: धरसीवां अकोली गांव में 15 लाख रुपए की डकैती, आधी रात को 5-6 डकैतों ने दिया वारदात को अंजाम, लाखों के गहने और नगदी लेकर फरार
धरसीवां। रायपुर के धरसीवां अकोली गांव में 15 लाख रुपए की डकैती का मामला सामने आया है। वार्ड पंच जावित्री वर्मा के घर मे आधी रात को 5-6 डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया है। 9 लाख कीमत के गहने और 6 लाख नगदी लूटकर फरार हुए है। हाथों में पत्थर मारने का भय दिखाकर अलमारी की चाबी लेकर उसमे रखे गहने और नगदी डकैत ले उड़े।
वार्ड पंच जावित्री वर्मा की बेटी की 11 मई को शादी की तैयारी चल रही थी। मप्र के धार गैंग के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। धरसीवां थाना की सिलतरा चौकी इलाके का मामला है।