रायपुर

CG Breaking: डॉक्टरों पर तीसरी लहर की मार, एम्स के 34 इंटर्न डॉक्टर पॉजिटिव, AIIMS अधीक्षक ने हॉस्टल खाली करने के दिए निर्देश

रायपुर। कोरोना की इस तीसरी लहर में बड़ी संख्या में डॉक्टर संक्रमित हो रहे हैं. रायपुर के एम्स में बड़ी संख्या में डॉक्टरों के संक्रमण के मामले सामने आए हैं. एम्स के 34 इंटर्न डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बता दें कि 40 इंटर्न डॉक्टरों को कोविड टेस्ट कराया गया. जिसमें 34 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद एम्स में दहशत का माहौल है. इधर एम्स अधीक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जिन्होंने डॉक्टर्स और इंटर्न को हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है. बाहर किराए के घर में रहने को कहा है.

Chhattisgarh: अगर आप की जान को खतरा था तो आप गए ही क्यों….आपकी एंजेसी कहां थी..क्या राजनीति करने गए थे….पीएम मोदी की सूरक्षा के चूक मामले पर सीएम का बयान

अब तक 1000 से अधिक डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ आया कोरोना की चपेट में

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पटना, चंडीगढ़, लखनऊ और पटियाला में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. देश में अब तक 1000 से ज्यादा डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ संक्रमित हो चुका है.

आईएमए ने दूसरी लहर के दौरान डॉक्टरों के मौत के आंकड़े किए जारी

आईएमए ने दूसरी लहर के दौरान डॉक्टरों की मौत के आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक, दूसरी लहर के दौरान करीब 2000 डॉक्टरों की मौत हुई है. आईएमए का कहना है कि जनता में मृत्यु दर की तलना में हेल्थ वर्कर्स में मृत्युदर ज्यादा है. आईएमए के मुताबिक, दूसरी लहर में करीब 100000 डॉक्टर संक्रमित हुए.

Chhattisgarh: अपने परिवारों से नहीं मिल सकेंगे जेलों में बंद कैदी, कोरोना के खतरे के बीच जेल डीजी ने जारी किया आदेश

बुधवार को प्रदेश में कोरोना विस्फोट

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 1615 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज 37 हजार 393 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस 4500 से अधिक है.

Related Articles

Back to top button