CG Breaking: सेंट्रल IT की टीम ने 3 स्थानों पर मारा छापा, जांच में जुटी


मनीष@महासमुंद. सेंट्रल IT की टीम ने 3 स्थानों पर छापा मारा हैं. असिस्टेंट डायरेक्टर आफ इनकमटैक्स(इनवेस्टिगेशन) की अगुवाई में
कोलकाता से टीम आई है. सूर्यकांत तिवारी, उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी(वकील), मित्र अजय नायडु(ठेकेदार) के यहा आयकर विभाग ने एक साथ छापा मारा है. आयकर विभाग की अलग-अलग टीम जांच कर रही है. दस्तावेज खगांलने में टीम जुटी हुई है.
सभी ठिकानों पर सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं.

Exit mobile version