छत्तीसगढ़

CG Breaking: जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव के यहां डकैती कांड मामला, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक कट्टा, पिस्टल, मैकजीन और कारतूस बरामद

 

बिलासपुर। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के लिमतरा में डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कट्टा, पिस्टल, मैकजीन और कारतूस भी बरामद किया गया है.

बता दें कि 13 जनवरी को दर्रीघाट में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव टाकेश्वर पाटले के घर दिनदहाड़े डकैतों ने धावा बोल दिया और कट्‌टे की नोंक पर लूटपाट किया था।

Covid-19: सेंट्रल जेल में फूटा कोरोना बम, 262 कैदियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव, अलग सेल में में किए गए क्वारंटाइन

पीड़ित कांग्रेस नेता ने हत्या की साजिश की जताई थी आशंका

पीड़ित कांग्रेस नेता का कहना है कि डकैती की आड़ में उसकी हत्या की साजिश रची गई थी। उसने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा था कि डकैतों की तलाश करने के बजाए पुलिस उल्टा उससे ही अपराधियों की तरह पूछताछ कर रही है और उसकी जमीन की कुंडली खंगाल रही है। उसका आरोप है कि यह सब राजनीतिक षडयंत्र के तहत काम किया जा रहा है और पुलिस दबाव में काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button