CG Breaking: जंगल में लकड़ी लेने गई अधेड़ महिला को हाथी ने उतारा मौत के घाट, साथी महिलाओं ने भागकर बचाई अपनी जान

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में हाथियों का आतंक जारी है. इसी बीच जंगल में लकड़ी लेने गई अधेड़ महिला को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया.

यह मामला प्रतापपुर वन परीक्षेत्र धरमपुर सर्किल का है। मृतिका अपनी बेटी के ससुराल घूमने आई थी। पड़ोस की दो महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई थी। लकड़ी बीनने के दौरान हाथी सामने आ गया. इसी दौरान महिला मौके से भाग नहीं पाई और हाथी ने महिला को पटक कर मार डाला। साथी महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई।

Exit mobile version