सीजी बोर्ड परीक्षा: अंग्रेजी की परीक्षा में 18 छात्रों को नकल सामग्री के साथ फ्लाइंग टीम ने पकड़ा, केंद्र परीक्षको की भूमिका जांच के दायरे में

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 10वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के परीक्षा में नकल करते हुए 18 छात्र पकड़े गए हैं। यह घटनाएं भैयाथान ब्लॉक के चार शासकीय स्कूलों में हुईं। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान में 02, शा उ मा वि सिरसी में 01, शा उ मा वि दर्रीपारा में 12 और शा उ मा वि दवना में 03 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। सभी मामले को संज्ञान में लिया। सभी पकड़े गए छात्रों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ज्वाइंट डायरेक्टर के उड़नदस्ता टीम की छापेमारी में खुलासा

बोर्ड परीक्षा को नकल मुक्त कराने के लिए सूरजपुर शिक्षा विभाग ने जिला व ब्लॉक स्तर पर उड़नदस्ता टीमों का गठन किया था, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली थी। ऐसे में संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर की विशेष टीम ने औचक निरीक्षण किया और चार परीक्षा केंद्रों पर 18 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा।

परीक्षा निगरानी पर सवाल, कार्रवाई की मांग

10वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल पकड़ी जाने के बाद परीक्षा निगरानी प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोग और अभिभावक इस घटना को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि प्रशासन ने जितनी सख्ती के दावे किए थे, उतनी सख्ती परीक्षा केंद्रों पर नहीं दिखाई दी। अब इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Exit mobile version