रायपुर दक्षिण उपचुनाव: 20 अक्टूबर को कांग्रेस की बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच होने की उम्मीद है। इस विधानसभा सीट को लेकर 20 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई है।
माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद जल्द ही प्रत्याशी का नाम जारी कर दिया जाएगा। साथ ही, चयन प्रक्रिया पर चर्चा के लिए जल्द ही प्रदेश चुनाव समिति की बैठक भी बुलाई जा सकती है।
प्रत्याशी चयन से संबंधित पूर्व निर्धारित संगठनात्मक कार्यक्रमों में बदलाव हो सकता है। क्षेत्र के प्रभारी पदाधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक सक्रिय होने के निर्देश दिए गए हैं।
रायपुर दक्षिण में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है, इसलिए कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले संभावित प्रत्याशियों के नाम सामने आने की संभावना है। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की रिपोर्ट से मिली अनुशंसा के आधार पर प्रत्याशियों के नाम तय किए जा सकते हैं।