CG बोर्ड परीक्षा, 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हुए शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG बोर्ड) की 12वीं परीक्षा आज से शुरू हो गई है। इस बार करीब 2 लाख 40 हजार 341 स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे हैं। पहला पेपर हिंदी का था, जो सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक हुआ। 

बिलासपुर में 36 छात्रों का एडमिट कार्ड 24 घंटे पहले ही निरस्त कर दिया गया, जिनका अटेंडेंस 75% से कम था। ये सभी छात्र तिलक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के थे, और इसके बाद छात्रों और परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

प्रश्न पत्र को 5 मिनट पहले पढ़ने का समय दिया गया, और फिर 9.15 बजे से स्टूडेंट्स ने उत्तर लिखना शुरू किया। 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी, जिसमें पहला पेपर भी हिंदी रहेगा। इस बार, सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं होगी, और छात्र सेकंड चांस बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही या चूक होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version