छत्तीसगढ़
CG Board 12 Exam Result: नतीजे 25 जुलाई को होंगे जारी, ओपन बुक पैटर्न हुई थी परीक्षा

रायपुर। (CG Board 12 Exam Result) सीजी बोर्ड 12वीं के नतीजे 25 जुलाई को जारी होंगे। दोपहर 12 बजे माशिमं नतीजें जारी करेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन नतीजें जारी किए जाएंगे। इस बार ओपन बुक पैटर्न पर 12वीं बोर्ड की परीक्षा हुई थी।
गौरतलब है कि (CG Board 12 Exam Result) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) राज्य की 12वीं की बोर्ड की परीक्षा परीक्षा केंद्रों को 1 जून से 5 जून के बीच हुई थी. कोरोना संक्रमण के बीच छात्रों ने घर से परीक्षाएं दी थी.