छत्तीसगढ़

CG: द कश्मीर फाइल्स को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन,राज्य सरकार से की मांग- फिल्म को टैक्स फ्री करें

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रदर्शन को लेकर रायपुर के एक सिनेमा घर के सामने प्रदर्शन कर मांग किया कि फिल्म सभी जगह पर दिखाया जाना चाहिए साथ ही राज्य सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री करें। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह फिल्म सत्य की सार्थकता के साथ जुड़ा हुआ है जिसे हर कोई पसंद कर रहा है, लेकिन कुछ लोग इसके सत्य को छुपाने में लगे हुए हैं।

यही वजह है कि आज फिल्म के प्रदर्शन पर कई लोग जो व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। हमारी मांग है कि इस पूरी फिल्म के प्रदर्शन को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से सुरक्षा की सारी व्यवस्था की जानी चाहिए और इस फिल्म को टैक्स फ्री भी करने की हमारी मांग है।

Related Articles

Back to top button