CG: आजीवन सहयोग निधि को लेकर भाजपा की बैठक, अनुराग सिंह देव पहुँचे सीतापुर

आलमीन अहमद@सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्य सामाते की महत्वपूर्ण बैठक ग्राम पंचायत सुर में आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रुप मे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह शामिल हुए । बैठक की शुरुआत भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय , श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया भाजपा के इस महत्वपूर्ण बैठक में 85 पोलिंग बूथ के शक्ति केंद्र प्रभारी , सयोजक , सह सयोजक , पोलिंग बूथ के अध्यक्ष और महत्वपूर्ण कार्यकर्ता शामिल हुए ।

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अनुराग सिंह ने कहा अभी से ही हम सब लोगो को अपने अपने पोलिंग बूथ को मजबूत करने का काम करना है जनता को प्रदेश सरकार की नाकामी और केंद्र सरकार की जन कल्याण कारी योजना के बारे में अवगत करा कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को योजनाओं का लाभ दिलाना है । भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी हैं जो जन सहयोग से चलती हैं । पूरे प्रदेश में आजीवन सहयोग निधि के तहत अभियान चलाया जा रहा है जिसमे हर पार्टी कार्यकर्ता को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है ।

Exit mobile version