CG: कर्मा ऑडिटोरियम का भूमिपूजन, समाज की सक्रियता और भागीदारी की सीएम ने की सराहना, कहा -संगठन को मजबूती देने का काम भक्त माता कर्मा ने किया

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के संतोषी नगर स्थित कर्मा ऑडिटोरियम का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। उन्होंने समाज की सक्रियता और भागीदारी की सराहना की।
कर्मा जयंती को लेकर सीएम ने कहा समाज के पदाधिकारी बढ़ चढ़कर इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन ने कर्मा जयंती पर अवकाश घोषित किया है. भक्त माता कर्मा के प्रति हमारी श्रद्धा और विश्वास है, लगातार इस भीषण गर्मी में भी माताएं बहने गर्मी में कलश यात्रा निकाल रही है, धार्मिक आयोजन किया जा रहा है, संगठन को मजबूती देने का काम भक्त माता कर्मा ने किया. इसकी पूर्व संध्या में आने का अवसर मिला.
सीएम बघेल अप्रैल के तीसरे हफ्ते से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के दौरे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी विभागों पर काम हुआ, उसका अलग निरीक्षण करेंगे. आम जनता और जन प्रतिनिधियों से मुलाकात होगी. संगठन और सामाजिक संगठन के लोगों से भी मुलाकात होगी, इस दौरान अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक भी आयोजित करेंगे ताकि समीक्षा हो सके।
कांग्रेस ने 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था लेकिन 12 लाख सदस्य बन गए इस पर मुख्यमंत्री ने कहा बहुत अच्छी बात है, अध्यक्ष ने 10 लाख सदस्यता का लक्ष्य रखा था, लेकिन 12 लाख सदस्य बन गए जिसकी बहुत खुशी है..
नक्सल मामले में सीएम ने कहा कि नक्सली अपने अस्तित्व की अंतिम अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं.नेशनल हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट को लेकर सीएम ने कहा, अध्ययन करके ही कुछ कह पाएंगे. मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, लोग कयास लगाते रहते हैं.