CG: पथरिया में 2 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन, पर्यटन मण्डल आयोग के अध्यक्ष का भव्य स्वागत

गुड्डू यादव@मुंगेली। जिले के नगर पंचायत पथरिया में हुआ लगभग 2 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन नगर पंचायत पथरिया में गुरुवार को किया गया,
इससे पहले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल आयोग के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव का नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में पथरिया महाविद्यालय के सामने से डीजे के साथ बाईक रैली के माध्यम से भव्य स्वागत किया गया, पूरे नगर में कांग्रेसियों व नगर वासियो ने अटल श्रीवास्तव का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने फूलमालाओं से मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया!
जिसके बाद कार्यक्रम स्थल नगर पंचायत के सामने आयोजित किया गया था, यहाँ सर्वप्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वालदास अनंत, उपाध्यक्ष शीतला द्विवेदी के साथ सीएमओ व पार्षदों के साथ एल्डरमैनो व कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं बुके से किया! जिसके बाद मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस, जिला मुंगेली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम वर्मा द्वारा 2 करोड़ के विकास कार्यो भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन सहित विभिन्न वार्डो में सीसी रोड/ आर. सी.सी. नाली निर्माण, 30 लाख की पौनी पसारी योजना, व अन्य कार्यो के लिए विधिविधान से पूजा कर भूमि पूजन किया!
अतिथियों ने दिया अपना उदबोधन-
इस दौरान मुख्य अतिथि राज्य पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने नगर वासियो को विकास कार्यो के लिए बधाई दिया साथ ही कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार हर समय गांव, शहर व नगरों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, वही विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने कहा कि 3 वर्ष पूर्ण होने के व आने वाले 2 वर्षों में एकजुट होकर कार्य करने की अपील की है साथ ही बिल्हा व मुंगेली विधानसभा में मजबूती से कांग्रेस होकर उभरेगी, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर ने कहा कि विकास विरोधी छुटभैये नेताओ को सुधर जाने की बात कही व नगर अध्यक्ष ग्वालदास अनंत को ऊर्जावान जननेता कहा, उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सदैव विकास के कार्य करती है, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्य बहुत ही सुखद है परिणाम इसका आने वाले समय मे दिखेगा, इस दौरान नगर पंचायत पथरिया के अध्यक्ष ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और नगरवासियों को विकास कार्यो की बधाई दी! भूमिपूजन के बाद कार्य ठेकेदार को सौप दिया गया व जल्द कार्य पूरा करने को कहा गया!
जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न मांग किये गए-
नगर पंचायत को और भव्य और सुंदर बनाने के लिए पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव से विभिन्न मांगे की जिसमे मुख्य रूप से हाईटेक बस स्टैंड के लिए 1 करोड़ 23 लाख की मांग की, जिसको लेकर अटल श्रीवास्तव ने कहा कि इसको हम जल्द से जल्द स्वीकृति कराएंगे, आने वाले विधानसभा सत्र में इसको सदन से पास करा कर जल्द पथरिया में हाईटेक बस स्टैंड बनेगा, वही मुक्ति धाम की मांग किया गया जिसको देखते हुए मुख्य अतिथि द्वारा 30 लाख रुपये मुक्ति धाम के लिए तुरन्त स्वीकृति दे दिया गया!
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी-
सभापति संपत जायसवाल, धर्मेंद्र श्रीवास, मनोज निषाद, अनिता मरकाम, धर्मेश शर्मा,पथरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रभारी अभिलाष सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजा ठाकुर, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह यादव, पार्षद गिरजेश दिवाकर, मनीष यादव, राम बघेल, प्रमोद उइके, पूर्व पार्षद ओंकार यादव, विष्णु साहू, ठाकुर राम यादव, मारखण्डे यादव, राजेन्द्र गेंदले, प्रदीप राजपूत, उमेश सोनी, इस्माइल मेमन, एजाज अहमद, वहाब खान, शशि धृतलहरे, रत्नावली कौशल आदि मौजद रहे!