छत्तीसगढ़

हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही, एसपी ने लोगों को वाहन चलाते समय दी हेलमेट लगाने की समझाईश

अनिल गुप्ता@दुर्ग। हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। आज भी भिलाई के ग्लोब चौक बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही चलती रही। इस दौरान दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव भी पूरे समय उपस्थित रहे और उन्होंने बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट को पहनने के समझाईश देते रहे।

दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस जब भी कार्यवाही करती है, तो समान्यतः चालानी कार्यवाही कर चालको को छोड़ दिया जाता है। लेकिन दुर्ग पुलिस ने आज शाम एक ऐसी अनोखी कार्यवाही की। जो कि शहर में कौतूहल का विषय बना रहा। दरअसल ग्लोब चौक के चारो तरफ दुर्ग पुलिस के अधिकारी और जवानों ने मोर्चा संभाला रहा। इस कार्यवाही का नेतृत्व पुलिस कप्तान ड़ॉ अभिषेक पल्लव स्वयं कर रहे थे। सड़क से जो भी दुपहिया चालक बिना हेलमेट के गुजर रहे थे। उनकी धरपकड़ की गई। इसके बाद जिन्होंने जुर्माना दिया, उन्हें तो छोड़ दिया गया है। लेकिन जो लोग जुर्माना नहीं दे पा रहे थे। उनके लिए एक नई तरकीब दुर्ग पुलिस के द्वारा आजमाई गई। ऐसे लोगों से पुलिस ने जुर्माना के बजाए उनसे श्रमदान करवाया। चौक के करीब आसपास में जो पॉलीथिन या कचरा था। उसे उठवाकर एक जगह एकत्रित करवाया गया और फिर बकायदा पुलिस कप्तान ने सेनेटाइजर से उनके हाथ भी साफ करवाये। इसके बाद उन्हें हेलमेट की अनिवार्यता और उसकी उपयोगिता बताकर उन्हें छोड़ दिया गया। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस कार्यवाही के दौरान सात सौ लोग ज्यादा लोग ऐसे थे, जो कि हेलमेट नहीं पहन रखे थे और उन्हीं लोगों से श्रमदान करवाकर हेलमेट पहनने की समझाईश दी गई। कार्यवाही के दौरान दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव का कहना था कि दुर्ग भिलाई को हेलमेट युक्त और पॉलीथिन मुक्त करने का कैम्पेन दुर्ग पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। और इसमे दो चार को छोड दे तो सभी का सहयोग पुलिस को मिल रहा है। लोग भी हेलमेट को लेकर जागरूक हो रहे हैं। और ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button