अबूझमाड़ मुठभेड़ : 7 नक्सलियों की मौत, सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी, सर्चिंग अभियान जारी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के अबूझमाड़ के जंगलों में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ सात घंटे से ज़्यादा चली। वहीं इलाके में सुरक्षा बलों का सर्चिंग अभियान जारी है।

पुलिस ने बताया कि कोंडागांव, बस्तर , नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ-साथ राज्य के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक बड़ी टुकड़ी प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों की मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इलाके की ओर रवाना हुई थी।

जिन सात लोगों के शव बाद में बरामद किए गए, बताया जाता है कि वे पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की वर्दी पहने हुए थे, जो प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी की सशस्त्र शाखा है।

Exit mobile version