छत्तीसगढ़
CG: राहत की बात ! कोरोना से प्रदेश में जीरो मौतें, बीते 24 घंटे में 79 नए केस, पढ़िए जिलेवार आंकड़े

रायपुर। प्रदेश में आज कोरोना के 79 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 189 मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
प्रदेश में जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 10, राजनांदगांव से 4, बालोद से 1, बेमेतरा से 2, कबीरधाम से 1, रायपुर से 32, बलौदाबाजार से 1, महासमुंद से 1, बिलासपुर से 12, रायगढ़ से 1, मुंगेली से 1, सरगुजा से 1, कोरिया से 4, बलरामपुर से 1, बस्तर से 2, कोंडागांव से 3, दंतेवाड़ा से 2 नए मरीज शामिल है।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख 50 हजार 973 हो गई है , जिसमें से 1287 एक्टिव मामला है। वहीं 11 लाख 35 हजार658 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल