छत्तीसगढ़

CG: लोगों को लूटने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 2 लोगों की शिकायत पर कार्रवाई, जेल भेजने की धमकी देकर ऐंठते थे पैसे

दुर्ग। वेब पत्रकारिता की आड़ में लोगों को लूटने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एमपी से सेनिटाइजर सप्लाई करने आए दो लोगों की शिकायत पर यह कार्रवाई की. चारों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.  बताया जाता है कि गिरोह के सदस्य मौका देखकर पुलिस बन जाते थे और लोगों को जेल भेजने की धमकी देकर उनसे रुपए ऐंठते थे.

सुपेला पुलिस ने लूट के मामले में मानिकपुरी निवासी रामनगर आजाद चौक के कथित पत्रकार योगेश्वर, पोटिया रोड दुर्ग डिपरापारा निवासी टामेन्द्र सिन्हा, कृपाचंद सोनवानी निवासी भिलाई-3 और तामेश्वर तिवारी निवासी कातुलबोर्ड हरी नगर दुर्ग निवासी की गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे 48 हजार रुपए, 3 बाइक और गिरोह के मास्टर माइंड योगेश्वर मानिकपुरी के पास से दो वाकी-टॉकी, अलग-अलग मीडिया संस्थानों के परिचय पत्र, माइक-आईडी और खाकी वर्दी आदि बरामद किये हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक भी जब्त की है. बाइक में डायल 112 लिखा है. इसी पर घूमकर आरोपी लोगों को डरा-धमकाकर वसूली करते थे.

Related Articles

Back to top button