छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
सूने मकान का ताला तोड़ चोरों ने किया नगदी व जेवरात पार

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। मणिपुर चौकी के अंतर्गत मठपारा के सूने मकान से चोरों ने किया नगदी व जेवरात पार. युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के घर में हुई चोरी की वारदात. पूरा परिवार शंकरगढ़ गए हुए थे ,सूने मकान का फायदा उठाकर चोर ने नगदी और जेवरात किया पार. बाथरूम का छज्जे से प्रवेश कर चोरी करने की संभावना जताई जा रही है. मणिपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के मठपारा की घटना. मणिपुर पुलिस जुटी जांच में।