छत्तीसगढ़

CG: डिपॉजिट पर सियासी वार-पलटवार….सीएम ने ट्वीट कर कहा- चिंतित हूं डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप के लिए शिकार तो नहीं हुए

रायपुर। डिपॉजिट पर सियासी वार-पलटवार जारी है। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेन ने पूर्व सीएम के ट्वीट पर पलटवार कर कहा कि चिंतित हूं डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप के शिकार तो नहीं हो गए हैं?

बता दें कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई है? शायद ही किसी राज्य में ऐसा होता हो कि निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के के- डिपॉजिट में जमा करने कहा जाए। 3 साल में 51000 करोड़ से अधिक का कर्ज, फिर भी ये स्थिति। सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ATM बना दिया है ।

Kanker: घर का रास्ता भूल जाने से भटकते हुए पहुंचा कांकेर, पुलिस ने गुम इंसान को परिजनों से मिलवाया. चेहरे पर दिखी खुशी

यूपी रवाना होने से पहले डॉ रमन सिंह के बयान पर पलटवार

सीएम यहीं नहीं ठहरे यूपी रवाना होने से पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है। साल 2013 में भाजपा शासनकाल में यह ऑर्डर जारी हो चुका है. उनके कार्यकाल में भी सभी विभागों के डिपॉजिट जमा किए गए थे. रमन सिंह का ट्विटर हैंडल जो चला रहे हैं या तो वो रमन सिंह जी से पूछते नहीं या फिर रमन सिंह की याददाश्त कम हो गई है. 15 साल सत्ता में रहे यह एक सार्वजनिक प्रक्रिया है. जो मध्यप्रदेश शासन काल से चली आ रही है. भाजपा सरकार में भी हुआ. अब हमारी सरकार में ही भी यह प्रक्रिया चल रही है. जनवरी-फरवरी महीने में इस तरह प्रक्रिया की जाती है. ताकि सारी चीजें व्यवस्थित हों.

Related Articles

Back to top button