खेल
भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को दिया 284 रनों का लक्ष्य, संजू और तिलक वर्मा की सेंचुरी

नई दिल्ली। जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे चौथे टी-20 क्रिकेट मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ एक विकेट के नुक़सानपर 283 रन बनाए हैं.
टीम की ओर से संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतक बनाया.
वहीं अभिषेक शर्मा ने 18 गेंद पर 36 रन की पारी खेली.
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए और सिरीज़ ड्रॉ करने के लिए 284 रन बनाने होंगे.
भारत चार मैचों की सिरीज़ में 2-1 से आगे है. अगर आज भारत यह मुकाबला जीत जाता है तो सिरीज़ भी उसके नाम होगी. जबकि दक्षिण अफ्रीका यदि यह मैच जीतता है तो सिरीज़ ड्रॉ हो जाएगी.