ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में IFS अधिकारी अरुण प्रसाद का इस्तीफा केंद्र ने किया मंजूर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय वन सेवा (IFS) के वरिष्ठ अधिकारी अरुण प्रसाद पी का इस्तीफा केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है। वे वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण मंडल में सदस्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। इस्तीफे के बाद अब उनकी जगह नई नियुक्ति की जाएगी।

2006 बैच के IFS अधिकारी अरुण प्रसाद का कार्यकाल कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से जुड़ा रहा है। वे सीएसआईडीसी, मंडी बोर्ड और अन्य सरकारी संस्थानों में प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, अरुण प्रसाद के निजी क्षेत्र की किसी कंपनी में शामिल होने की चर्चा भी जोरों पर है। अरुण प्रसाद का इस्तीफा राज्य के प्रशासनिक हलकों में एक अहम विकास के रूप में देखा जा रहा है। अब यह देखना होगा कि सरकार इस पद पर किस अधिकारी की नियुक्ति करती है।

Related Articles

Back to top button