देश - विदेश

Omicron के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, होम आइसोलेशन के नियमों में बदलाव, जानिए नई गाइडलाइन

नई दिल्ली। देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने होम आइसोलेशन की गाइडलाइन में कुछ बदलाव किए हैं।

केंद्र सरकार ने होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन को जारी किया है। इन गाइडलाइन्स को प्रभावी रूप से अमल में लाने को लेकर राज्यों को कंट्रोल रूम दुरुस्त रखने को कहा गया है ताकि मरीज की मॉनिटरिंग राज्य सही से कर पाएं। बता दें कि दिल्ली में 24 घंटे के अंदर डबलिंग रेट हो गया है। मुंबई और बंगाल में भी यही हाल है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर काफी चिंतित है।

Corona Effect: इस जिले की सीमाएं हुई सील, प्रवेश करने से पहले दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, उल्लंघन करने पर कार्रवाई

सरकार को चिंता इस बात की है जिस तरह डेल्टा वैरिएंट ने दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले भारत में कहर बरपाया था, उसी तरह कहीं ओमिक्रॉन भी भारत में कहर न दिखा दे, क्योंकि अभी तक दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन से बने हालात उतनी चिंता का विषय नहीं है।

Related Articles

Back to top button