देश - विदेश

होली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी दोगुनी खुशखबरी, खाते में आएगी मोटी रकम

नई दिल्ली। 7th Pay Commission Update: करीब 62 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारी और 48 लाख पेंशनभोगी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. होली से पहले मार्च के पहले हफ्ते में होने वाली मोदी कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिए जाने की उम्मीद है.

इस बार महंगाई भत्ता (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 42 फीसदी किए जाने की उम्मीद है. लेकिन कर्मचारियों को यह मार्च महीने के वेतन में ही मिलेगा।

इसमें सालाना 9 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी, अब तक 38 फीसदी के हिसाब से यह महंगाई भत्ता 6840 रुपये हो जाता है. सालाना बात करें तो यह बढ़ोतरी करीब 9,000 रुपये बैठती है। इसी तरह 56,900 रुपये के अधिकतम मूल वेतन पर डीए बढ़ोतरी का आंकड़ा देखें तो यह 2276 रुपये महीना (27,312 रुपये सालाना) होता है। मौजूदा समय में कर्मचारियों को 21622 रुपए प्रति माह महंगाई भत्ता मिलता है, जो बढ़कर 23898 रुपए प्रति माह हो जाएगा।

दो माह का एरियर भी मिलेगा

मार्च के वेतन में डीए बढ़ोतरी का पैसा मिलने के साथ ही दो माह का एरियर भी मिलेगा. उसी हिसाब से खाते में अच्छा पैसा बढ़ेगा। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि सरकार होली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की पुरानी मांग को भी पूरा कर सकती है. अगर फिटमेंट फैक्टर पर फैसला होता है तो कर्मचारियों के वेतन में खासी बढ़ोतरी होगी।

Related Articles

Back to top button