निर्माणाधीन पुल के पिलर की सेंट्रिंग गिरी: एक मजदूर की मौत, दो गंभीर घायल

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के ललपुर–न्यू भेड़ाघाट क्षेत्र में एनएचआई द्वारा निर्माणाधीन पुल पर रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। नर्मदा नदी पर बन रहे पुल के एक पिलर की सेंट्रिंग असंतुलित होकर गिर गई, जिससे वहां काम कर रहे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।
एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृतलाल साहू के अनुसार, हादसा रविवार रात करीब 8.30 बजे हुआ। उस समय पिलर पर सेंट्रिंग का काम चल रहा था। अचानक एक तरफ वजन ज्यादा हो जाने से संतुलन बिगड़ा और पूरा स्ट्रक्चर नीचे गिर गया। हादसे में 35 वर्षीय मजदूर मुर्सलेम एस की मौत हो गई। वे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के चर कृष्णापुर खामेर के निवासी थे।
हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान 22 वर्षीय रसल एस, निवासी चर कृष्णापुर खामेर, जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) और 21 वर्षीय राजेश्वर सिंह, पिता महेंद्र सिंह, निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। दोनों को तुरंत इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि घायलों के हाथ-पैर टूटे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एनएचआई के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए और शहपुरा एसडीएम मदन रघुवंशी को मौके पर भेजकर हालात संभालने को कहा।
प्रारंभिक जांच में सेंट्रिंग के असंतुलित होने को हादसे की वजह माना जा रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने तक निर्माण कार्य बंद रहेगा। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा और मजदूरों में दहशत फैल गई।





