केंद्र ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई, अब मिलेगी जेड श्रेणी की सिक्योरिटी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्हें वाई श्रेणी की बजाय अब जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने का निर्देश दिया है। अब जयशंकर के साथ शिफ्टों में चौबीस घंटे 14-15 सशस्त्र कमांडो रहेंगे।

अब तक 68 वर्षीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा वाई श्रेणी के तहत दिल्ली पुलिस की एक सशस्त्र टीम कर रही थी। सूत्रों ने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा दी जाने वाली जेड श्रेणी की सुरक्षा के तहत अब जयशंकर के साथ शिफ्टों में चौबीस घंटे 14-15 सशस्त्र कमांडो रहेंगे।

सीआरपीएफ की वीआइपी सुरक्षा में 176 वीवीआईपी

बता दें कि सीआरपीएफ के वीआइपी सुरक्षा घेरे में वर्तमान में 176 वीवीआईपी व्यक्ति हैं। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा आदि शामिल हैं।

Exit mobile version