छत्तीसगढ़ राज्य गठन की रजत जयंती पर 25 सप्ताह तक चलेगा उत्सव, सरकार ने जारी किए निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार रजत जयंती वर्ष को धूमधाम से मनाने जा रही है। इस विशेष अवसर पर 15 अगस्त 2025 से 6 फरवरी 2026 तक लगातार 25 सप्ताह तक विविध आयोजनों की श्रृंखला चलेगी। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर धार्मिक, न्यास एवं धर्मस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में राज्य शासन के सभी विभागों के सचिव, विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त और सभी जिलों के कलेक्टर शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत “GYAN” यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर केंद्रित राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य आम नागरिकों की भागीदारी से जन गौरव और देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाना है।

हर विभाग को एक-एक विशेष सप्ताह आबंटित किया गया है, जिसमें विभागीय मंत्री के नेतृत्व में पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में विभागीय योजनाओं और पिछले 25 वर्षों में राज्य में हुए विकास कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य रजत जयंती वर्ष को जनउत्सव के रूप में मनाकर राज्य की उपलब्धियों को साझा करना है। इसके माध्यम से सरकारी, निजी और नागरिक समाज की संयुक्त सहभागिता से छत्तीसगढ़ के विकास का जश्न मनाया जाएगा।