देश - विदेश

CDS हेलिकॉप्टर क्रैश, 11 शव बरामद, विपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग चौपर में थे सवार,

चेन्नई. तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. अभी तक 11 शव बरामद हो चुके हैं. वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत , उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे.

सुलूर से कुन्नूर लौट रहे थे सीडीएस
सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वेलिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है. यहां सीडीएस रावत को लेक्चर था. वे सुलूर से कुन्नूर जा रहा था. यहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था. लेकिन घने जंगल में यह हादसा हो गया है. हालांकि, अभी तक आर्मी ने कोई बयान जारी नहीं किया है.

सीडीएस रावत के साथ ये लोग थे मौजूद 

सीडीएस रावत के साथ फ्लाइट से दिल्ली से सुलूर उनकी पत्नी मधुलिका, ब्रिगेडियर लिड्डर, हरजिंदर सिंह (लेफ्टिनेंट कर्नल), एनके गुरसेवक सिंह (पीएसओ), एनके जितेंद्र कुमार (पीएसओ), एलएनके विवेक कुमार, एलएनके बी साई तेजा, हवलदार सतपाल उनके साथ आए थे.

Related Articles

Back to top button