छत्तीसगढ़

Covid-19: नया रायपुर स्थित विकास भवन कार्यालय में कोरोना विस्फोट, 18 अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित, बाकी लोगों का रिपोर्ट आना बाकी

रायपुर। नया रायपुर स्थित विकास भवन कार्यालय में कार्यरत 18 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें जॉइंट मिशन निर्देशक और अनुभाग अधिकारी भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि एक तिहाई उपस्थिति के बावजूद आजीविका मिशन के कर्मचारियों का रोस्टर तैयार नहीं किया गया था, न ही वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी गई थी. फिलहाल कुछ कर्मचारियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जिससे संक्रमितों की संख्या में इजाफा होगा.

Covid-19: देश में खराब हो रही कोरोना की स्थिति, बीते 24 घंटे में 2.47 लाख से अधिक केस, PM आज करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को प्रदेश भर में 59 हजार 218 सैंपल इकट्‌ठा किए गए। जिनमें 5 हजार 476 नए मरीजों की पुष्टि हुई। विभाग ने रात 8 बजे तक केवल रायपुर में ही 4 मरीजों की मौत की खबर दी। इनमें से तीन को कोरोना के अलावा दूसरी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं। एक केस कोरोना की वजह से मौत का है।

Related Articles

Back to top button