
बेमेतरा। जिले से बड़ी खबर है। साजा विधानसभा अंतर्गत बेलतरा में कोटवार की हत्या कर दी गई है। बेलतरा कोटवार रोहित मानिकपुरी की हत्या कर दी गई है। कोटवारी जमीन पर अपने भाई के लिए मकान बनाया था उसी मकान के छत पर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम,थानखम्हरिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पूरा मामला थानखम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलतरा का है। हत्या से क्षेत्र में खौफ का माहौल है।