
रायपुर। CCPL का शुभारंभ 7 जून से होगा। शाम 5 बजे से मैच का आगाज़ होगा। इस मैच में CM विष्णु देव साय शामिल होंगे। पहला मैच 8 बजे से शुरू होगा।
टोटल टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर होगा। आईपीएल और BCCI के नाम से यह आयोजन होगा। बॉलीवुड सिंगर B PRAK भी रायपुर स्टेडियम पहुंचेंगे। पहला मैच 3 बजकर 15 मिनट और दूसरा मैच 7 बजे से शुरू होगा।
सेमीफाइनल 1:15 पहला सेमीफाइनल
2nd सेमीफाइनल 5:15 बजे होगा,
15 जून को होगा पहला सेमीफाइनल,
जिसका लाइव प्रसारण Sony 10 में होगा।