लू का कहर, चार जिलों में 25 लोगों की गई जान, चुनाव ड्यूटी पर आए कर्मचारी की भी मौत
नई दिल्ली

भीषण गर्मी और लू अब जानलेवा हो गई है। प्रदेश में अलग-अलग जिलों से लू लगने से मौत और लोगों के बीमार पड़ने की सूचना आ रही है। औरंगाबाद, नालंदा, जहानाबाद और आरा में लू लगने से अब तक 25 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई है जबकि कई मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रदेश में भीषण गर्मी और तपती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मामला बिहार के पटना जिले से हैं।
औरंगाबाद में लू लगने से 12 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद में लू के कहर से 12 लोगो की मौत हो गई है और 35 लोग सदर अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है। चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार में बताया कि हीट वेव का शिकार होकर दिनभर में लगभग 200 मरीज आए और उनका इलाज किया गया। अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि जिले में बढ़ते तापमान को लेकर भयावह स्थिति है लेकिन अस्पताल में लू लगने से बीमार मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 5 मरीज इलाज के दौरान जबकि 7 मरीज ब्राउट टू डेड आए। इस प्रकार कुल मृतकों की संख्या 12 हो गई है।