देश - विदेश

CBSE 12th Result: 31 जुलाई को होगा रिजल्ट घोषित, 10 वीं-11 वीं के नंबरों से तय होंगे नतीजे, 13 सदस्यीय टीम ने SC को आज सौंपी थी रिपोर्ट

नई दिल्ली। (CBSE 12th Result) सीबीएसई 12 वीं के छात्रों का आखिर इंतजार खत्म हो गया. मार्कशीट बनाने को लेकर 13 सदस्यीय समिति ने आज अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौप दी. सीबीएसआई ने बताया कि 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के रिजल्ट को 12वीं के फाइनल रिजल्ट का आधार बनाया जाएगा. 31 जुलाई को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

Gariyaband: भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जांच के लिए पीएम मोदी को पत्र लिख उच्च स्तरीय जांच की मांग

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 10वीं व 11वीं की परीक्षा और 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर जारी किया जा सकता है. (CBSE 12 th Result) 10वीं के 5 विषय में से 3 विषय के सबसे अच्छे मार्क को लिया जाएगा, (CBSE 12 th Result) इसी तरह 11वीं के पांचों विषय का एवरेज लिया जाएगा और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम और प्रेक्टिकल का नंबर लिया जाएगा. 10वीं के नंबर का 30 परसेंट, 11वीं के नंबर का 30 परसेंट और 12वीं के नंबर के 40 परसेंट के आधार पर नतीजे आएंगे.

Video: पूर्ण शराबबंदी को लेकर जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सांकेतिक प्रदर्शन, सरकार को याद दिलाया पुराना वादा

सीबीएसई (CBSE) की ओर से स्कूलों को 28 जून तक ऑनलाइन मोड में प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट(Practical and internal assessment in online mode) का आयोजन कर बोर्ड की वेबसाइट पर नंबर अपलोड करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. वहीं मूल्यांकन नीति घोषित होने के बाद स्कूलों को और भी समय नंबर अपलोड करने के दिए जा सकते हैं. कई राज्यों में अभी भी बोर्ड परीक्षाएं नहीं रद्द की गई हैं. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इस बाबत चर्चा होगी. याचिकाकर्ता और वकील ममता शर्मा (Petitioner and advocate Mamta Sharma) ने जनहित याचिका दाखिल करके सारे बोर्ड एग्जाम रद्द करने की मांग की है. ऐसा करोना के खतरे को देखते हुए किया गया है.

Related Articles

Back to top button