रायपुर। CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल का रिजल्ट लड़कियों के लिए खास रहा, क्योंकि उन्होंने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
रिजल्ट के अनुसार, कुल 85.70 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि 91.64 फीसदी छात्राएं परीक्षा में सफल रहीं। इससे साफ है कि लड़कियों ने एक बार फिर बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी है। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करनी होगी। इसके अलावा डिजीलॉकर ऐप या वेबसाइट से भी मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है।
छत्तीसगढ़ में 82.17% लोग पास
छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स ने इस बार भी अच्छा परफॉर्म किया है। प्रदेश का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.17% रहा है। खास बात ये है कि लड़कियों ने लड़कों से बेहतर रिजल्ट दिया है। छत्तीसगढ़ से CBSE 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 31,911 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 31,711 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में हिस्सा लिया। इनमें 16,696 लड़के और 15,015 लड़कियां शामिल थीं।
इन लिंक की मदद से देख सकते है रिजल्ट
छात्र अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्र इन वेबसाइट्स पर जाएं:
🔹 cbseresults.nic.in
🔹 results.cbse.nic.in
🔹 digilocker.gov.in
रिजल्ट से असंतुष्ट हैं तो रीचेकिंग और रिवैल्यूएशन का करें आवदेन
इस बार बोर्ड ने परीक्षा को समय पर संपन्न कराया और तय समय में ही रिजल्ट भी जारी किया। सीबीएसई ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक वेबसाइट्स से ही जानकारी लें। जो छात्र रिजल्ट से असंतुष्ट हैं, वे रीचेकिंग और रिवैल्यूएशन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसकी जानकारी जल्द ही बोर्ड द्वारा दी जाएगी। इस बार का रिजल्ट दिखाता है कि लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं और अच्छे अंक ला रही हैं।