देश - विदेश

NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दर्ज की पहली FIR, कल ही सौंपी गई थी जांच

नई दिल्ली। सीबीआई ने NEET एग्जाम पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के बाद रेगुलर केस दर्ज किया। सीबीआई ने आईपीसी की धारा 420 धोखाधड़ी और 120बी यानी साजिश करने की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

सीबीआई ने NEET एग्जाम पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के बाद रेगुलर केस दर्ज किया। सीबीआई ने आईपीसी की धारा 420 धोखाधड़ी और 120बी यानी साजिश करने की एफआईआर दर्ज की है। वहीं अपनी पहली एफआईआर दर्ज करने के बाद अब सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  


अलग से दर्ज की गई एफआईआर

सूत्रों की माने तो सीबीआई ने ये एक सेप्रेट केस दर्ज किया है। बिहार और गुजरात वाले केस को टेकओवर नहीं किया गया है। दोनों राज्यों की पुलिस अभी अपने लेवल पर जांच और गिरफ्तारियां कर रही हैं। फिलहाल सीबीआई ने अलग केस दर्ज किया है। वहीं अब मामले की जांच की जा रही है। अगर आगे जांच के दौरान सीबीआई को जब लगेगा तो बिहार और गुजरात पुलिस से भी संपर्क साधा जाएगा। वहीं दोनों राज्यों की पुलिस के कंसेंट के बाद और जब जरूरत पड़ेगी तो उनके केस को टेकओवर और केस डायरी ली जा सकती है। 


कल ही सीबीआई को सौंपी गई थी जांच

बता दें कि इससे पहले यूजीसी नेट मामले में भी शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ सीबीआई धोखाधड़ी और साजिश की धाराओं में रेगुलर केस दर्ज कर जांच शुरू कर चुकी है। दरअसल, नीट-यूजी पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए शनिवार को इसकी जांच सीबीआई को सौंपी थी। इससे पहले खबर आई कि रविवार (23 जून) को आयोजित की जाने वाली नीट-पीजी की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई। अब इस परीक्षा के लिए नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। 

Related Articles

Back to top button