छत्तीसगढ़दुर्ग

सीए के घर और दफ्तर पर सीबीआई की छापेमारी, सीआरपीएफ के जवानों ने घर के बाहर मोर्चा संभाला

 

अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले में प्रवर्तन निदेशालय की लगातर कार्यवाही के बाद अब सीबीआई ने भी अपनी दस्तक दे दी है। आज सुबह सुबह CBI की 20 सदस्यीय टीम पद्मनाभपुर स्तिथ सीए सुरेश कोठारी के घर और दफ्तर में छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान सुरेश कोठारी घर पर ही मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक पद्मनाभपुर के H 160 निवास के बाहर CRPF के जवानों की चहलकदमी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दरअसल सीए सुरेश कोठारी के घर सीबीआई की टीम शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल करने पहुंची हुई थी। सुरेश कोठारी के विरुद्ध उसके चाचा प्रकाश जायसवाल की शिकायत पर, दुर्ग कोतवाली थाना सहित वेस्ट बंगाल के बरतला थाने में भी 420,467,468 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में इस बात का जिक्र है, कि  सुरेश कोठारी, श्रीपाल कोठारी और सिद्धार्थ कोठारी ने कूटरचित कर प्रकाश जायसवाल के 54 करोड़ रूपये के शेयर को अपने नाम कर लिया है। सीबीआई की टीम इसी शिकायत पर सुरेश कोठारी के घर छापामार कार्यवाही करने पहुंची हुई है।इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।

 फिलहाल CBI की टीम की जांच चल रही है। वही सुरेश कोठारी के घर के अंदर और बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है। और आसपास किसी की भी आवाजाही की मनाई की गई है।

Related Articles

Back to top button