गुजरात में 7 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, ओएसिस स्कूल प्रिंसिपल का मददगार पत्रकार गिरफ्तार
अहमदाबाद। NEET-UG Paper Laek: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने शनिवार को झारखंड में एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है। बता दें कि एक दिन पहले ही हजारीबाग से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की गिरफ्तारी हुई थी। उनकी कॉल डिटेल में पत्रकार का नाम सामने आया है, जिसके बाद उसे भी पकड़ लिया गया। उधर, गुजरात के अहमदाबाद और गोधरा समेत चार जिलों में सीबीआई टीम ताबड़तोड़ छापेमारी और तलाशी अभियान चला रही है।
NEET-UG Paper Laek: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजारीबाग से दबोचे गए पत्रकार का नाम जमालुद्दीन है और वह एक हिंदी अखबार के लिए काम करता है। उस पर ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की मदद करने का आरोप है, जिनकी शुक्रवार को गिरफ्तारी हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को कथित पेपर लीक में उनकी संदिग्ध भूमिका के लिए पकड़ा गया है।
सीबीआई टीम NEET-UG पेपर लीक मामले में कुछ संदिग्धों को लेकर गुजरात में व्यापक तलाशी अभियान चला रही है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को टीम ने 7 अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी ली। जांच एजेंसी नीट परीक्षा में कथित गड़बड़ियों के सिलसिले में गोधरा, अहमदाबाद, खेड़ा और आणंद जिले में कार्रवाई कर रही है। बता दें कि गोधरा पुलिस ने पेपर लीक को लेकर पहले जांच कर एफआईआर दर्ज की है।