सीबीआई ने रिश्वत के मामले में 3 डॉक्टरों समेत 6 लोग किए गिरफ्तार, 6 राज्यों में छापेमारी जारी

नई दिल्ली। सीबीआई ने रिश्वत लेकर मेडिकल कॉलेज के पक्ष में झूठी रिपोर्ट देने के आरोप में तीन डॉक्टरों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नवा रायपुर (छत्तीसगढ़) स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च से जुड़ी है।
आरोप है कि मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए कुछ डॉक्टरों और बिचौलियों ने रिश्वत लेकर गलत निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की। सीबीआई को पहले से इसकी सूचना थी और योजना बनाकर उसने इन सभी को रंगे हाथों पकड़ा। सीबीआई ने बताया कि इन लोगों ने निरीक्षण प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए कई चालें चलीं और पैसे लेकर रिपोर्ट में गड़बड़ी की।
इस मामले में सीबीआई ने कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश के 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की जांच अब भी जारी है, और कुछ और लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।