CBI की कोरबा में कार्रवाई, 1 आरोपी गिरफ्तार, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं, 14 राज्यों में कुल 77 स्थानों पर छापामार कार्रवाई

रायपुर। (CBI) 14 राज्यों में कुल 77 स्थानों पर की छापामार कार्रवाई हुई. दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कोंच, जालौन, मऊ, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, नोएडा, झांसी, गाजियाबाद और मुजफ्फर नगर में पड़ा है. साथ गुजरात के जूनागढ़, भावनगर, जामनगर, पंजाब के संगरूर, मलेरकोटला, होशियारपुर और पटियाला में कार्रवाई हुई है. इसके अलावा भी और कई स्थान पर कार्रवाई की सूचना है.
इसके साथ ही CBI ने कोरबा के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, मगर उसकी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है. CBI टीम ने बांकीमोंगरा क्षेत्र में एक ग्रामीण द्वारा उपयोग किए जा रहे इलेक्ट्रानिक सामान की जांच-पड़ताल की. फिर उसे जब्त किया है.
यह सारा मामला चाईल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े होने की बात कही जा रही है. टीम के सदस्यों द्वारा की गई छानबीन में क्या निकला और क्या जब्त हुआ है. इसकी अधिकृत जानकारी नहीं मिल सकी है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं पीएसपी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई तो हुई है. लेकिन हमारे पास किसी तरह की कोई सूचना नहीं है, जो हम आपको बता सके.