छत्तीसगढ़क्राईमबिलासपुर

लाखों का ब्राउन शुगर पकड़ाया, एंटी क्राइम और सायबर यूनिट की कार्रवाई, 2 गिरफ्तार, बनारस से लाते थे माल

मनीष@बिलासपुर। जिले में लाखों का ब्राउन शुगर पकड़ा गया। रतनपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तकरीबन 1 लाख 25 हजार का ब्राउन शुगर पकड़ा गया। एंटी क्राइम और सायबर यूनिट ने कार्यवाही की। दो आरोपी पकड़े गए, इनके पास से मोबाईल फोन, नगदी और अन्य सामान जप्त हुआ है। बिलासपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बनारस से इस माल को लाते थे।

विस्तार से पढ़िए पूरा मामला

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि न्यायधानी में लगातार नशे के व्यापार बढते जा रहा हैं कि रेंज आईजीपी श्री बी एन मीणा सर, पुलिस कप्तान पारूल माथुर के निर्देशन पर सभी सरहदी थानो के द्वारा दीगर राज्य से आने जाने वालो पर निगरानी रखी जा रही थी कि दिनांक 2 दिसंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि उक्त दोनो व्यक्ति बनारस से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर बस से अम्बिकापुर होते हुए रतनपुर के रास्ते बिलासपुर आने वाले है,कि सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में एसीसीयु प्रभारी श्री हरविंदर सिंह के टीम व थाना प्रभारी रतनपुर की टीम के द्वारा मुखबीर सूचना तस्दीक कराया गया जो एसीसीयू के दो आरक्षको को कटघोरा से उसी बस में बैठाया गया जिसमे आरोपीगण अम्बीकापुर से रतनपुर आ रहे थे,दोनो आरोपी महामाया चौक रतनपुर में उतर कर बस बदलने की फिराक में थे तभी एसीसीयू व थाना रतनपुर की अन्य टीम जो पहले से घात लगाकर इंतजार कर रही थी ने दोनो आरोपियो को घेराबंदी कर धरदबोचा एवं आरोपियो की तलाशी करने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिला जिनसे पुछताछ करने पर उन्होने बताया कि दिनांक 31.12.2022 को बिलासपुर से बनारस की बस में बैठ कर निकले थे जो दिनांक 01.01.2023 को सुबह बनारस पहुच कर केंट एरिया से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर खरीदे एवं रात्री बनारस से अम्बिकापुर की बस में बैठे और दिनांक 02.01.2023 को अम्बिकापुर से बिलासपुर की बस से निकले जो रतनपुर से बस बदलकर बिलासपुर जाने वाले थे कि पुलिस ने धरदबोचा,विधिवत कार्यवाही उपरांत दोनो व्यक्ति को थाना लाया गया

Related Articles

Back to top button