
कांकेर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का कब्जा बरकरार है। अंतिम 19वें राउंड की मतों की गिनती के समाप्ति के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने 21098 वोट से भाजपा को हराकर जीत दर्ज कर लिया है। कांग्रेस डाक मत संख्या को मिलाकर टोटल 21171 वोट से जीत हासिल कर ली। जबकि भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम को 44229 मत हासिल हुआ हैं.