13 प्रतिशत आरक्षण से नाराज SC , कांग्रेस को नहीं देगी समर्थन

रायपुर। प्रदेश में आरक्षण को लेकर अभी भी गहमागहमी की स्थिति बनी हुई है पक्ष और विपक्ष में वार पलटवार जारी है, साथ ही कांग्रेस के नेता राज्यपाल के द्वारा हस्ताक्षर न करने पर विवादित बयान भी देते नजर आ रहे हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में एसटी एससी और ओबीसी वर्ग के लिए कूल 76% आरक्षण संशोधित विधेयक में पास किया गया है लेकिन इस बार प्रदेश की राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर ना करने को लेकर मुख्यमंत्री के साथ-साथ सभी SC और ओबीसी वर्ग के लोगों में नाराजगी है 3 जनवरी को कांग्रेस के द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा या प्रदर्शन राजधानी रायपुर में होना है। जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के द्वारा सभी वर्ग के लोगों का विशेष बैठक रखी गई थी।
बैठक के पश्चात सतनामी समाज ने कांग्रेस द्वारा उन्हें 13% आरक्षण दिए जाने को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त किया है साथ ही वे कांग्रेस के पक्ष में नहीं होने की भी बात कही है उनका कहना है कि संशोधित विधेयक में सतनामी समाज को जो 13% आरक्षण दिया है उसे 16% यानी कि 76 से 79 प्रतिशत करने की मांग किया है।