Corona से महिला विधायक की मौत.. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हुई थी होम आइसोलेट, मेदांता हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

जयपुर। (Corona) राजस्थान की पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजसमंद की विधायक किरण माहेश्वरी का निधन हो गया है। माहेश्वरी का रात साढ़े 12 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह राजसमंद से तीन बार विधायक, उदयपुर नगर परिषद की सभापति और उदयपुर की सांसद रह चुकी हैं।
Raipur: घर पर सो रहे नाबालिग को उठाकर ले गए आरोपी…फिर चाकूओं से किया ताबड़तोड़ वार, मौत
(Corona) माहेश्वरी को भारतीय जनता पार्टी ने कोटा नगर निगम चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया था। कोटा में वे कोरोना संक्रमित होकर उदयपुर लौटी थीं। (Corona) उन्हें करीब पांच दिन होम आइसोलेशन रखा गया। उसके बाद सांस लेने में तकलीफ होने पर गीतांजलि हॉस्पिटल भर्ती कराया गया।
तबीयत में सुधार नहीं होने पर उन्हें उदयपुर से एयर एम्बुलेंस से उन्हें मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया। करीब 25 दिन से वे मेदान्ता में भर्ती थीं।
सूत्रों के अनुसार माहेश्वरी का पार्थिव देह आज उदयपुर लाया जाएगा तथा कोविड़ प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया जाएगा।