सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: देखिए कैसे गरीबों के लिए आए केरोसिन को बेचकर पीडीएस संचालक कमा रहा मुनाफा, कैरोसिन डिपो से निकला दो ड्रम लेकिन पहुंचा एक…….Video

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) भले ही प्रदेश सरकार शासकीय खाद्यान्न वितरण प्रणाली को डिजिटल बनाने में लगी है, लेकिन पीडीएस दुकान संचालक शासकीय खाद्यान्न की चोरी करने में कोई कसर नही कर रहे है। मामला अंबिकापुर के लरंग साय वार्ड क्रमांक 23 के शासकीय उचित मूल्य दुकान 40 का है (Ambikapur) जहाँ पीडीएस संचालक पवन सिंह द्वारा गरीबों के लिए आये केरोसिन को बेच कर मुनाफा कमा रहे हैं।

(Ambikapur) पीडीएस संचालक की चोरी की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। दरअसल पीडीएस संचालक 21 सितंबर को कैरोसीन डिपो से 400 लीटर कैरोसिन ठेले में दो ड्रम लोड कर पीडीएस दुकान के लिए निकला लेकिन बीच रास्ते  में एक ड्रम गायब हो जाता है। ठेला में कैरोसिन भरा लोड ड्रम पीडीएस दुकान ऑटो में पहुँचता है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है देखिये कैरोसिन डिपो से निकला दो ड्रम कैसे पहुँचा एक ड्रम।  

Mungeli वासियों को सीएम की सौगात, 215 करोड़ से अधिक के विकास, निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

वही 21 सितंबर को पीडीएस दुकान से राशन लेने वाले हितग्राहियों ने कैरोसीन लेने से साफ मना कर दिया। हितग्राही ने ये दावा किया है आज तक मैंने एक भी बार कैरोसीन नही लिया है। सुनिए क्या कह रहे हितग्राही….

सुने हितग्राहियों ने क्या कहा लेकिन 21 सितंबर को  इन हितग्राहियों के नाम से पीडीएस संचालक द्वारा केरोसिन दे दिया  गया है सुनिए केरोसिन वाले सवाल पर कैसे गोलमोल जवाब दे रहा है पीडीएस संचालक … वही केरोसिन चोरी मामले में जब प्रदेश के खाद्य मंत्री से सवाल किया गया तो जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है…

बहरहाल शासकीय खाद्यान्न योजना के चोरी का यह पहला मामला नहीं है जिले में कई पीडीए संचालक द्वारा गरीबों के लिए आए राशन पर डाका डालते हैं और मुनाफा कमाते हैं हालांकि अब यह मामला का खाद्य मंत्री तक पहुंचने के बाद इस पीडीए संचालक पर क्या कार्यवाही होती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा या फिर शासकीय राशन की चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा

Related Articles

Back to top button