छत्तीसगढ़बीजापुर

नक्सलियों की कायराना करतूत, आईईडी की चपेट में आने के बाद ग्रामीण को 17 दिन तक बंधक बनाकर रखा, गंभीर हालत में रायपुर रेफर

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर : माओवादियों द्वारा लगाए गए आईडी बम के चपेट में आने से ग्राम कचिलवार निवासी 18 वर्ष का युवक गुड्डू लेकाम बुरी तरह घायल हो गया, जिसके दोनों पैर और हाथ मे भी चोट आई है , अपने घर का एकलौता कमाने वाला गुड्डू लेकाम अब कभी भी अपने पैरों पर खड़ा नही हों पाएगा. माओवादियों द्वारा, गुड्डू को 11 मार्च 2024 को आईडी (बम) के चपेट में आने के बाद भी 28 मार्च तक 17 दिन उसे जबरदस्ती जंगल मे बंधक बना कर रखा गया.

बीजापुर के ग्राम कचिलवार थाना नैमेड निवासी गुड्डू लेकाम निजी काम से चेरला तेलंगाना गया हुआ था और 11 मार्च को वापस अपने घर ग्राम कचिलवार थाना नैमेड आने के लिए पैदल ही जंगल के रास्ते वापस निकला। जब वह रवुवा को गांव के पास पहुंचा ही था कि शाम 7:30 बजे के आसपास नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाए गए आईडी बम की चपेट में गुड्डू आ गया और पूरी तरह से घायल हो गया. घायल होने के बाद माओवादी / नक्सली उसे वहीं बंधक बनाकर 28 मार्च तक छिपा कर रखे थे गुड्डू के परिजनों को घटना का पता चलने पर गाँव वालों के साथ जाकर गुड्डू लेकाम को रविवार को वापस लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराए। जहां उसकी हालत गंभीर है। बेहतर इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है . घटना पर थाना बीजापुर मे माओवादियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Related Articles

Back to top button