देश - विदेश
महाराष्ट्र चुनाव : BJP की चौथी लिस्ट जारी, मीरा भयंदर से नरेंद्र मेहता को टिकट

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा की चौथी लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने मीरा भयंदर से नरेंद्र मेहता को टिकट दिया है. वहीं, उमरेड सीट से सुधीर पारवे को उतारा है.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की 29 अक्टूबर अंतिम तारीख है, लेकिन महा विकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन सभी 288 सीटों के लिए अब भी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं कर सके हैं.