Kanker: तहसीलदार की कार्यवाही, पोकलेन मशीन किया जब्त, 10 लाख रुपए आंकी गई कीमत

देवाशीष विस्वास @कांकेर। जिले के नगर पंचायत पखांजुर के वार्ड नंबर.13 में पखांजुर तहसीलदार ने दबिश देकर एक पोकलेन मशीन जप्त किया है। पोकलेन मशीन को पखांजुर तहसील में जप्त कर आगे की कार्रवाही की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पखांजुर नगर पंचायत से साफ सफाई के नाम पर अवैध रूप से पेड़ों की कटाई की जा रही थी। जिसकी जानकारी होते ही पखांजुर तहसीलदार शेखर मिश्रा ने यह कार्रवाही की है। मौके से 29 बड़े बड़े पेड़ो समेत 500 से अधिक पौधों को नुकसान पहुँचाया गया है।
वहीं पोकलेन मालिक का कहना है कि नगर पंचायत के द्वारा यह काम करवाया जा रहा था,तो दूसरी ओर नगर पंचायत के जिम्मेदार इस मामले से पल्ला झाड़ रहे है। बहरहाल जप्ती की कार्रवाही कर पोकलेन को तहसील परिसर में लाया गया है। पखांजुर तहसील के तहसीलदार ने बताया कि काटा गया पेड़ पौधों का शासकीय अकड़ा लगभग 10 लाख रुपए की आंकी जा रही हैं।